Navratri Vrat Rules
Culture & Tradition

Ultimate Guide to 10 Navratri Fasting Rules: Stay Healthy While Observing the Fast

Spread the love

Learn 10 essential Navratri fasting rules to stay healthy during the festival. Explore fast food options, benefits, and the Navratri vrat katha for 2024.

Navratri is one of the most celebrated festivals in India, observed with great devotion. Millions of devotees follow specific Navratri fasting rules to purify their body and mind. Fasting is not just a religious practice but a way to detox and improve overall health. However, it’s essential to follow the right rules to reap both spiritual and physical benefits. In this guide, we’ll cover the 10 most important Navratri fasting rules, ensuring you stay healthy while observing the fast.

What is Navratri and Why Do We Fast?

Navratri, a nine-day festival dedicated to the worship of Goddess Durga, symbolizes the triumph of good over evil. Fasting during Navratri holds great significance. It is believed that fasting purifies the body and mind, creating a sense of discipline. Fasting also gives the digestive system a break, which is one of the key Navratri fast benefits.

  1. Avoid Grains and Legumes

One of the fundamental Navratri fasting rules is to avoid grains and legumes, such as rice, wheat, and pulses. Instead, foods like buckwheat, water chestnut flour, and amaranth are commonly consumed during this period. This helps in lightening the digestive load, allowing the body to detoxify effectively.

  1. Say No to Regular Salt

During Navratri, regular table salt is replaced with rock salt (sendha namak). Rock salt is unprocessed and rich in minerals, making it healthier and more aligned with fasting principles.

  1. Keep Yourself Hydrated

A crucial part of following Navratri fasting rules is staying hydrated. Drink plenty of water, coconut water, buttermilk, and fresh juices throughout the day to maintain energy levels. Dehydration can lead to fatigue, so fluids play an important role in maintaining health during the fast.

  1. Eat Light and Nutrient-Dense Foods

Fasting doesn’t mean starving. It’s essential to eat light yet nutrient-dense foods like fruits, yogurt, and nuts. These foods provide sustained energy and essential nutrients that keep you active throughout the day. Make sure to include them in your Navratri fast food list.

  1. Avoid Fried Foods

Although many people enjoy fried foods during fasting, it’s important to limit them. Opt for healthier, baked or steamed versions of fast-friendly snacks like sabudana khichdi, kuttu dosa, or fruit salads. This helps maintain a balance between enjoying the festival and keeping your body healthy.

  1. Follow the Right Fasting Timetable

During Navratri, people either fast for all nine days or follow a specific fasting schedule, such as eating once a day or consuming only fruits. Following a consistent schedule ensures that your body adapts to the fasting routine, reducing stress on your metabolism. For those observing Navratri vrat 2024, plan your meals in a way that aligns with your energy levels.

  1. Avoid Processed Foods

One of the essential Navratri fasting rules is to avoid processed foods and stick to natural ingredients. Processed foods are often high in preservatives and can make you feel sluggish. Eating fresh, home-cooked meals will help you feel light and energized throughout your fast.

  1. Include Dairy in Your Diet

Milk and other dairy products like paneer, yogurt, and buttermilk are allowed during fasting and are excellent sources of protein and calcium. They help in maintaining muscle mass and keeping bones strong, making them an important part of the Navratri fast food list.

  1. Practice Mindful Eating

Mindful eating is key to fasting effectively. Instead of rushing through your meals, take the time to enjoy every bite. This not only helps in better digestion but also aligns with the spiritual aspect of fasting.

  1. Engage in Light Physical Activity

While fasting, heavy physical activity should be avoided. Light exercises such as walking or yoga can be practiced to maintain energy levels. These activities help in enhancing circulation and keeping your body active without putting too much stress on it.

Fast Food in Navratri: What You Can Eat

Navratri Fasting Rules
Navratri Fasting Rules

Here is a quick Navratri fast food list to keep handy during your fast:

  • Fruits: Apples, bananas, papayas, and oranges
  • Flours: Buckwheat (kuttu), water chestnut (singhare ka atta),Amaranth Flour (Rajgira Atta)
  • Dairy: Milk, yogurt, paneer
  • Nuts and Seeds: Almonds, walnuts, pumpkin seeds
  • Sabudana: Sabudana khichdi or vada
  • Vegetables: Potatoes, sweet potatoes, and pumpkins

These foods are not only nutritious but also keep you full and energized throughout the day.

Navratri Fasting Rules
Navratri Fasting Rules

Navratri Fast Benefits

Apart from the religious aspect, Navratri fast benefits include detoxifying the body, boosting immunity, improving digestion, and promoting mental clarity. Fasting allows the body to focus on healing and repair rather than digestion, giving you a fresh start both physically and spiritually.

The Spiritual Side: Navratri Fast Katha

Fasting during Navratri isn’t just about the physical benefits; it’s deeply connected to spirituality. The Navratri fast katha revolves around the story of Goddess Durga’s battle with the demon Mahishasura. Observing the fast with devotion is believed to bring spiritual upliftment and blessings from the goddess. Many people also read or listen to the Navratri vrat katha during these nine days to stay connected to the spiritual side of the festival.

Facts and Figures: Why Fasting is Good for You

  • Fasting can improve heart health by reducing cholesterol levels by up to 20%.
  • Regular fasting has been linked to improved brain function and reduced risk of neurodegenerative diseases like Alzheimer’s.
  • Studies show that intermittent fasting (like Navratri fasting) can increase metabolism by 3.6–14%, promoting weight loss.

Navratri Vrat Katha

Navratri Vrat katha in Hindi (श्री दुर्गा नवरात्रि व्रत कथा) – Maa Durga katha in Hindi एक समय बृहस्पति जी ब्रह्माजी से बोले- हे ब्रह्मन श्रेष्ठ! चैत्र व आश्विन मास के शुक्लपक्ष में नवरात्र का व्रत और उत्सव क्यों किया जाता है? इस व्रत का क्या फल है, इसे किस प्रकार करना उचित है? पहले इस व्रत को किसने किया? सो विस्तार से कहिये। बृहस्पतिजी का ऐसा प्रश्न सुन ब्रह्माजी ने कहा- हे बृहस्पते! प्राणियों के हित की इच्छा से तुमने बहुत अच्छा प्रश्न किया है। जो मनुष्य मनोरथ पूर्ण करने वाली दुर्गा, महादेव, सूर्य और नारायण का ध्यान करते हैं, वे मनुष्य धन्य हैं। यह नवरात्र व्रत संपूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाला है। इसके करने से पुत्र की कामना वाले को पुत्र, धन की लालसा वाले को धन, विद्या की चाहना वाले को विद्या और सुख की इच्छा वाले को सुख मिलता है। इस व्रत को करने से रोगी मनुष्य का रोग दूर हो जाता है। मनुष्य की संपूर्ण विपत्तियां दूर हो जाती हैं और घर में समृद्धि की वृद्धि होती है, बन्ध्या को पुत्र प्राप्त होता है। समस्त पापों से छुटकारा मिल जाता है और मन का मनोरथ सिद्ध हो जाता है। जो मनुष्य इस नवरात्र व्रत को नहीं करता वह अनेक दुखों को भोगता है और कष्ट व रोग से पीड़ित हो अंगहीनता को प्राप्त होता है, उसके संतान नहीं होती और वह धन-धान्य से रहित हो, भूख और प्यास से व्याकूल घूमता-फिरता है तथा संज्ञाहीन हो जाता है। जो सधवा स्त्री इस व्रत को नहीं करती वह पति सुख से वंचित हो नाना दुखों को भोगती है। यदि व्रत करने वाला मनुष्य सारे दिन का उपवास न कर सके तो एक समय भोजन करे और दस दिन बान्धवों सहित नवरात्र व्रत की कथा का श्रवण करे। हे बृहस्पते! जिसने पहले इस महाव्रत को किया है वह कथा मैं तुम्हें सुनाता हूं तुम सावधान होकर सुनो। इस प्रकार ब्रह्मा जी का वचन सुनकर बृहस्पति जी बोले- हे ब्राह्माण मनुष्यों का कल्याम करने वाले इस व्रत के इतिहास को मेरे लिए कहो मैं सावधान होकर सुन रहा हूं। आपकी शरण में आए हुए मुझ पर कृपा करो। ब्रह्माजी बोले- प्राचीन काल में मनोहर नगर में पीठत नाम का एक अनाथ ब्राह्मण रहता था, वह भगवती दुर्गा का भक्त था। उसके संपूर्ण सद्गुणों से युक्त सुमति नाम की एक अत्यन्त सुन्दरी कन्या उत्पन्न हुई। वह कन्या सुमति अपने पिता के घर बाल्यकाल में अपनी सहेलियों के साथ क्रीड़ा करती हुई इस प्रकार बढ़ने लगी जैसे शुक्ल पक्ष में चंद्रमा की कला बढ़ती है। उसका पिता प्रतिदिन जब दुर्गा की पूजा करके होम किया करता, वह उस समय नियम से वहां उपस्थित रहती। एक दिन सुमति अपनी सखियों के साथ खेल में लग गई और भगवती के पूजन में उपस्थित नहीं हुई। उसके पिता को पुत्री की ऐसी असावधानी देखकर क्रोध आया और वह पुत्री से कहने लगा अरी दुष्ट पुत्री! आज तूने भगवती का पूजन नहीं किया, इस कारण मैं किसी कुष्ट रोगी या दरिद्र मनुष्य के साथ तेरा विवाह करूंगा। पिता का ऐसा वचन सुन सुमति को बड़ा दुख हुआ और पिता से कहने लगी- हे पिता! मैं आपकी कन्या हूं तथा सब तरह आपके आधीन हूं जैसी आपकी इच्छा हो वैसा ही करो। राजा से, कुष्टी से, दरिद्र से अथवा जिसके साथ चाहो मेरा विवाह कर दो पर होगा वही जो मेरे भाग्य में लिखा है, मेरा तो अटल विश्वास है जो जैसा कर्म करता है उसको कर्मों के अनुसार वैसा ही फल प्राप्त होता है क्योंकि कर्म करना मनुष्य के आधीन है पर फल देना ईश्वर के आधीन है। जैसे अग्नि में पड़ने से तृणादि उसको अधिक प्रदीप्त कर देते हैं। इस प्रकार कन्या के निर्भयता से कहे हुए वचन सुन उस ब्राह्मण ने क्रोधित हो अपनी कन्या का विवाह एक कुष्टी के साथ कर दिया और अत्यन्त क्रोधित हो पुत्री से कहने लगा-हे पुत्री! अपने कर्म का फल भोगो, देखें भाग्य के भरोसे रहकर क्या करती हो? पिता के ऐसे कटु वचनों को सुन सुमति मन में विचार करने लगी- अहो! मेरा बड़ा दुर्भाग्य है जिससे मुझे ऐसा पति मिला। इस तरह अपने दुख का विचार करती हुई वह कन्या अपने पति के साथ वन में चली गई और डरावने कुशायुक्त उस निर्जन वन में उन्होंने वह रात बड़े कष्ट से व्यतीत की। उस गरीब बालिका की ऐसी दशा देख देवी भगवती ने पूर्व पुण्य के प्रभाव से प्रगट हो सुमति से कहा- हे दीन ब्राह्मणी! मैं तुझसे प्रसन्न हूं, तुम जो चाहो सो वरदान मांग सकती हो। भगवती दुर्गा का यह वचन सुन ब्राह्मणी ने कहा- आप कौन हैं वह सब मुझसे कहो? ब्राह्मणी का ऐसा वचन सुन देवी ने कहा कि मैं आदि शक्ति भगवती हूं और मैं ही ब्रह्मविद्या व सरस्वती हूं। प्रसन्न होने पर मैं प्राणियों का दुख दूर कर उनको सुख प्रदान करती हूं। हे ब्राह्मणी! मैं तुझ पर तेरे पूर्व जन्म के पुण्य के प्रभाव से प्रसन्न हूं। तुम्हारे पूर्व जन्म का वृतांत सुनाती हूं सुनो! तू पूर्व जन्म में निषाद (भील) की स्त्री थी और अति पतिव्रता थी। एक दिन तेरे पति निषाद ने चोरी की। चोरी करने के कारण तुम दोनों को सिपाहियों ने पकड़ लिया और ले जाकर जेलखाने में कैद कर दिया। उन लोगों ने तुझको और तेरे पति को भोजन भी नहीं दिया। इस प्रकार नवरात्र के दिनों में तुमने न तो कुछ खाया और न जल ही पिया इस प्रकार नौ दिन तक नवरात्र का व्रत हो गया। हे ब्राह्मणी! उन दिनों में जो व्रत हुआ, इस व्रत के प्रभाव से प्रसन्न होकर मैं तुझे मनोवांछित वर देती हूं, तुम्हारी जो इच्छा हो सो मांगो। इस प्रकार दुर्गा के वचन सुन ब्राह्मणी बोली अगर आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो हे दुर्गे। मैं आपको प्रणाम करती हूं कृपा करके मेरे पति का कोढ़ दूर करो। देवी ने कहा- उन दिनों तुमने जो व्रत किया था उस व्रत का एक दिन का पुण्य पति का कोढ़ दूर करने के लिए अर्पण करो, उस पुण्य के प्रभाव से तेरा पति कोढ़ से मुक्त हो जाएगा। ब्रह्मा जी बोले- इस प्रकार देवी के वचन सुन वह ब्राह्मणी बहुत प्रसन्न हुई और पति को निरोग करने की इच्छा से जब उसने तथास्तु (ठीक है) ऐसा वचन कहा, तब उसके पति का शरीर भगवती दुर्गा की कृपा से कुष्ट रोग से रहित हो अति कान्तिवान हो गया। वह ब्राह्मणी पति की मनोहर देह को देख देवी की स्तुति करने लगी- हे दुर्गे! आप दुर्गति को दूर करने वाली, तीनों लोकों का सन्ताप हरने वाली, समस्त दु:खों को दूर करने वाली, रोगी मनुष्य को निरोग करने वाली, प्रसन्न हो मनोवांछित वर देने वाली और दुष्टों का नाश करने वाली जगत की माता हो। हे अम्बे! मुझ निरपराध अबला को मेरे पिता ने कुष्टी मनुष्य के साथ विवाह कर घर से निकाल दिया। पिता से तिरस्कृत निर्जन वन में विचर रही हूं, आपने मेरा इस विपदा से उद्धार किया है, हे देवी। आपको प्रणाम करती हूं। मेरी रक्षा करो। ब्रह्मा जी बोले- हे बृहस्पते! उस ब्राह्मणी की ऐसी स्तुति सुन देवी बहुत प्रसन्न हुई और ब्राह्मणी से कहा- हे ब्राह्मणी! तेरे उदालय नामक अति बुद्धिमान, धनवान, कीर्तिवान और जितेन्द्रिय पुत्र शीध्र उत्पन्न होगा। ऐसा वर प्रदान कर देवी ने ब्राह्मणी से फिर कहा कि हे ब्राह्मणी! और जो कुछ तेरी इच्छा हो वह मांग ले। भगवती दुर्गा का ऐसा वचन सुन सुमति ने कहा कि हे भगवती दुर्गे! अगर आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो कृपा कर मुझे नवरात्र व्रत की विधि और उसके फल का विस्तार से वर्णन करें। महातम्य- इस प्रकार ब्राह्मणी के वचन सुन दुर्गा ने कहा- हे ब्राह्मणी! मैं तुम्हें संपूर्ण पापों को दूर करने वाले नवरात्र व्रत की विधि बतलाती हूं जिसको सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है- आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नौ दिन तक विधिपूर्वक व्रत करें यदि दिन भर का व्रत न कर सकें तो एक समय भोजन करें। विद्वान ब्राह्मणों से पूछकर घट स्थापन करें और वाटिका बनाकर उसको प्रतिदिन जल से सींचें। महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती देवी की मूर्तियां स्थापित कर उनकी नित्य विधि सहित पूजा करें और पुष्पों से विधिपूर्वक अर्घ्य दें। बिजौरा के फल से अर्घ्य देने से रूप की प्राप्ति होती है। जायफल से अर्घ्य देने से कीर्ति, दाख से अर्घ्य देने से कार्य की सिद्धि होती है, आंवले से अर्घ्य देने से सुख की प्राप्ति और केले से अर्घ्य देने से आभूषणों की प्राप्ति होती है। इस प्रकार पुष्पों व फलों से अर्घ्य देकर व्रत समाप्त होने पर नवें दिन यथा विधि हवन करें। खांड, घी, गेहूं, शहद, जौ, तिल, बिल्व (बेल), नारियल, दाख और कदम्ब आदि से हवन करें। गेहूं से होम करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है, खीर एवं चम्पा के पुष्पों से धन की और बेल पत्तों से तेज व सुख की प्राप्ति होती है। आंवले से कीर्ति की और केले से पुत्र की, कमल से राज सम्मान की और दाखों से संपदा की प्राप्ति होती है। खांड, घी, नारियल, शहद, जौ और तिल तथा फलों से होम करने से मनोवांछित वस्तु की प्राप्ति होती है। व्रत करने वाला मनुष्य इस विधि विधान से होम कर आचार्य को अत्यन्त नम्रता के साथ प्रणाम करे और यज्ञ की सिद्धि के लिए उसे दक्षिणा दे। इस प्रकार बताई हुई विधि के अनुसार जो व्यक्ति व्रत करता है उसके सब मनोरथ सिद्ध होते हैं, इसमें तनिक भी संदेह नहीं है। इन नौ दिनों में जो कुछ दान आदि दिया जाता है उसका करोड़ों गुना फल मिलता है। इस नवरात्र व्रत करने से अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है। हे ब्राह्मणी! इस संपूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाले उत्तम व्रत को तीर्थ, मंदिर अथवा घर में विधि के अनुसार करें। ब्रह्मा जी बोले- हे बृहस्पते! इस प्रकार ब्राह्मणी को व्रत की विधि और फल बताकर देवी अर्न्तध्यान हो गई। जो मनुष्य या स्त्री इस व्रत को भक्तिपूवर्क करता है वह इस लोक में सुख प्राप्त कर अन्त में दुर्लभ मोक्ष को प्राप्त होता है। हे बृहस्पते! यह इस दुर्लभ व्रत का महात्म्य है जो मैंने तुम्हें बतलाया है। यह सुन बृहस्पति जी आनन्द से प्रफुल्लित हो ब्राह्माजी से कहने लगे कि हे ब्रह्मन! आपने मुझ पर अति कृपा की जो मुझे इस नवरात्र व्रत का महात्6य सुनाया। ब्रह्मा जी बोले कि हे बृहस्पते! यह देवी भगवती शरक्ति संपूर्ण लोकों का पालन करने वाली है, इस महादेवी के प्रभाव को कौन जान सकता है? बोलो देवी भगवती की जय।.

Conclusion

Observing Navratri fasting rules is more than just a religious ritual; it’s a way to cleanse both the body and mind. By following these 10 essential rules, you can enjoy the festival while staying healthy and energized. Remember to hydrate, eat nutrient-dense foods, and practice mindfulness throughout the fast. Whether you’re fasting for spiritual reasons or to reap the Navratri fast benefits, these rules will ensure you have a fulfilling and rejuvenating experience.

Celebrate Navratri with devotion and take care of your health by following these simple, yet effective fasting rules. Happy Navratri!

FAQS

What to eat during Navratri vrat?

During Navratri fasting, you can consume fruits, dairy products (milk, yogurt, paneer), nuts, and vegetables like potatoes, sweet potatoes, and pumpkin. Flours such as buckwheat (kuttu), water chestnut (singhara), and amaranth (rajgira) are also commonly used.

Are onion and garlic allowed during Chaitra Navratra fast?

No, onion and garlic are avoided during Chaitra Navratra as they are considered tamasic (impure) and not suitable for sattvic fasting.

Can I drink beverages like tea or coffee during Chaitra Navratra fasts?

es, beverages like tea and coffee can be consumed during Chaitra Navratra fasts, though it's recommended to moderate your caffeine intake. Herbal teas are a good alternative.

Can I drink beverages like tea or coffee during Chaitra Navratra fasts?

es, beverages like tea and coffee can be consumed during Chaitra Navratra fasts, though it's recommended to moderate your caffeine intake. Herbal teas are a good alternative.

Can I eat processed or packaged foods during Chaitra Navratra fasting?

No, processed or packaged foods should be avoided as they often contain ingredients not permitted during fasting, such as preservatives or regular salt. Freshly prepared, homemade meals are ideal.

 

Loved this post? Don’t stop here!

Dive into more exciting reads and discover tips, tricks, and insights on topics you care about.

Click below to explore our other blogs—you won’t want to miss them!

Navratri 2024

Navratri Celebration


Spread the love

Rajvalli

Hello! I’m a passionate lifestyle blogger with a diverse background in education and entrepreneurship. For 14 years, I dedicated myself to mentoring students and leading the Computer Department as Head of Department (HOD) at a prestigious school. My journey in education was incredibly rewarding, allowing me to shape young minds and foster a love towards technology.

Transitioning from education, I ventured into the world of entrepreneurship five years ago. This new chapter has been exhilarating, filled with innovative projects and opportunities to make a wider impact. My blog is a reflection of my diverse experiences, where I share insights on lifestyle, technology, and personal growth.

Join me as I explore the intersections of life, learning, and innovation.
Let’s inspire and empower each other to live our best !

You may also like...

3 Comments

  1. Shiv Kumar says:

    Loved the Content ❤️ ( also the Hindi Part ) Keep up the Good Work 👍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *